Sports

कोलकाता : वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नारायण को आगामी आईएलटी20 लीग के लिये अबू धाबी नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। केकेआर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। नारायण ने कप्तानी की जिम्मेदारी के बारे में कहा, ‘‘मैं अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक नयी चुनौती है क्योंकि अब मुझे अपनी पूरी टीम के कामकाज के बारे में सोचना है, न कि सिर्फ मेरे खेल या मेरे चार ओवरों के बारे में। यह ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं।'' 

नारायण ने कहा, ‘‘मैं नाइट राइडर्स (फ्रेंचाइजी) के साथ ही खेल में बड़ा हुआ हूं, इसलिए यह मेरे लिए एक परिवार की तरह है। हर जगह उनकी एक टीम होती है, मुझे इसका हिस्सा बनना पसंद है। मैंने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है इसलिये मैं परिस्थितियों को अच्छी तरह जानता हूं। यदि आप अबू धाबी नाइट राइडर्स को देखते हैं तो यह एक जानी-पहचानी टीम है, न कि एक नई टीम जिसकी मुझे आदत डालनी है। अपने खिलाड़यिों की ताकत पता होने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।'' आईएलटी20 लीग की शुरुआत 13 जनवरी, 2023 को संयुक्त अरब अमीरात में होगी। लीग के पहले संस्करण में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।