Sports

मनीला: अवनी प्रशांत शुक्रवार को क्वीन सिरीकिट कप में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय गोल्फर बनीं जिससे उन्होंने भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट के 43 साल के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की। पहले तीन दिन 68, 66 और 70 के कार्ड खेलने वाली अवनी का कुल स्कोर 16 अंडर का रहा जिससे वह न्यूजीलैंड की फियोना जु से 10 स्ट्रोक्स आगे रही जिन्होंने छह अंडर का कुल स्कोर बनाया। 

बेंगलुरू की 16 साल की अवनी हाल में शीर्ष 100 में पहुंची। विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में 93वें स्थान पर चल रही अवनी की बदौलत भारत ने कोरियाई टीम को कड़ी चुनौती दी और फिर दूसरे स्थान पर संतोष किया। अवनी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उनकी साथी विधात्री उर्स (74-77-72-74) संयुक्त 19वें और निश्ना पटेल (80-78-74-75) संयुक्त 30वें स्थान पर रहीं। टीम स्पर्धा में कोरिया ने 12 अंडर 564 के कुल स्कोर से पहला स्थान हासिल किया। 

अवनी ने कहा, ‘‘इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इस पूरे साल में आगामी नतीजों को लेकर उत्साहित हूं। यह थोड़ा निराशाजनक है कि मैं इस साल ऑगस्टा नहीं जा रही हूं लेकिन उम्मीद है कि 2024 में मैं वहां खेल पाऊंगी। मैं इस जीत से काफी खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि इसी लय को आगे भी जारी रखूं।''