Sports

खेल डैस्क : कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 की जूडो स्पर्धा के 48 किलोग्राम महिला वर्ग में शुशीला लिकमाबाम ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में शुशीला का दक्षिण अफ्रीका की गेरोने माइकेला व्हाइटबोई के साथ मुकाबला था जिसे वह जीत नहीं पाई। यह भारत का गेम्स में सातवां मेडल है। सुशीला को राऊंड 16 में बाई मिली थी। इसके बाद क्वार्टनरफाइनल में वह मलवी की बोनीफेस के साथ भिड़ी थी जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। सेमीफाइनल में वह मॉरिशियस की मोरांड के साथ भिड़ी जिसमें उन्होंने जीत हासिल कर ली लेकिन फाइनल मुकाबले में वह पार नहीं पा पाई। 

भारत के कॉमनवैल्थ गेम्स में अब तक के मेडल
गोल्ड : सैखोम मीराबाई चानू, भारोत्तोलन महिला 49 किग्रा वर्ग
गोल्ड : जेरेमी लालरिनुंगा, भारोत्तोलन पुरुष 67 किग्रा वर्ग
गोल्ड : अचिंता शुली वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 73 किग्रा वर्ग
रजत : संकेत सरगर भारोत्तोलन पुरुष 55 किग्रा वर्ग
रजत : बिंद्यारानी देवी भारोत्तोलन महिला 55 किग्रा वर्ग
कांस्य : गुरुराजा पुजारी भारोत्तोलन पुरुषों की 61 किग्रा वर्ग
रजत : शुशीला लिकमाबाम जूडो महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग

बता दें कि शुशीला लिकमाबाम इससे पहले 2014 के ग्लासगो कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुकी है। वह 2019 में हुई साऊथ एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता हैं। उन्होंने जूडो में भारत के लिए एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उसने महिलाओं की 48 किग्रा स्पर्धा में भाग लिया और पहले दौर में ही बाहर हो गई।