खेल डैस्क : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने आखिरकार ईडन गार्डन के मैदान पर श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में खेली गई 73 रनों की पारी की बदौलत विदर्भ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विदर्भ ने पहले खेलते हुए जीतेश शर्मा के 24 गेंदों में 46 रनों की बदौलत 164 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 16.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
विदर्भ की शुरूआत खराब रही थी। संजय रघुनाथ 4 तो कप्तान अक्षय वाडेकर एक रन बनाकर ही आऊट हो गए। तभी आथर्व तेडे ने 29 तो वनखाड़े ने 26 गेंदों में 34 रन बनाकर विदर्भ का स्कोर आगे बढ़ाया। मध्य क्रम में अक्षय और शिवम दुबे के फेल होने पर जीतेश शर्मा ने विकेट संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाए। जीतेश ने 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और टीम को 164 रन तक ले गए।
जवाब में खेलने उतरी मुंबई की शुरूआत भी खराब रही थी। कप्तान रहाणे पांच तो यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर चलते बने। लेकिन पृथ्वी ने श्रेयस के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पृथ्वी जहां 34 रन बनाकर आऊट हो गए तो वहीं, श्रेयस ने एक छोर संभालकर 44 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। सरफराज खान भी 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाने में सफल रहे। शिवम दुबे ने भी अंत में 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।