Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एशिया कप के तहत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद एक टि्वट किया जिसमें उन्होंने बीसीसीआई सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट कौंसिल के अध्यक्ष जय शाह से सिक्योरिटी पर मुद्दे पर अपनी राय रखी और साथ ही पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल मेजबानी की दावेदारी भी की। हालांकि अफरीदी अपने इस टि्वट के बाद ट्रोल भी होते नजर आए क्योंकि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान अव्यवस्था देखने को मिली थीं। फ्लडलाइट्स बंद होने के कारण करीब 20 मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा था। 
बहरहाल, अफरीदी ने टि्वट में लिखा है- मैं श्रीमान @जयशाह के पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर दिए बयान पर उन्हें यह याद दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने पिछले 6 वर्षों में निम्नलिखित विदेशी खिलाड़ियों/टीमों की मेजबानी की है-

2017 - आईसीसी विश्व एकादश और श्रीलंका
2018 - वेस्टइंडीज
2019 - डब्ल्यूआई (डब्ल्यू), बीडी (डब्ल्यू) और एसएल
2020 - बीडी, पीएसएल, एमसीसी और ज़िम
2021 - वेस्टइंडीज, पीएसएल, साऊथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज
2022 - ऑस्ट्रेलिया, पीएसएल, वेस्टइंडीज, बीडी यू19, आयरलैंड (वुमन) और इंग्लैंड (2),
2023 - न्यूजीलैंड (2), पीएसएल, महिला प्रदर्शनी मैच, #AsiaCup2023 (नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) और दक्षिण अफ्रीका (वुमन)

इसमें कोई शक नहीं शाह जी, पाकिस्तान मेजबानी के लिए तैयार है
@बीसीसीआई #ICCCChampionsTrophy2025 पर