नई दिल्ली: 4 सदस्यीय भारतीय टीम को फ्रांस के मार्से में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले डब्ल्यूएसएफ पुरूष विश्व टीम स्क्वैश चैंपियनशिप में 8वीं वरीयता दी गई है। भारतीय पुरूष टीम पुरूष विश्व चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को रवाना हो गई। भारतीय टीम में विश्व रैंकिंग के आधार पर 4 शीर्ष खिलाड़ियों सौरभ घोषाल, विक्रम मल्होत्रा, हरिंदर पाल संधू और महेश मंगावकर को शामिल किया गया है।
एसआरएफआई के अनुसार भारतीय स्क्वैश टीम को टीम चैंपियनशिप के लिए पूल एच में शामिल किया गया है जिसमें मलेशिया और आस्ट्रिया अन्य टीमें हैं। भारत को टूर्नामेंट में 8वीं वरीयता प्रदान की गई है। भारतीय टीम के साथ राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा भी दल का हिस्सा हैं और उन्होंने बताया कि यदि टीम प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचती है तो उसके स्कॉटलैंड की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन साथ ही जरूरी है कि टीम पूल में भी शीर्ष पर रहे।
पुरूष टीम स्क्वैश विश्वकप में दुनिया के कुल 24 देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें ईराक और जमैका पहली बार उतर रहे हैं। सभी टीमों को 8 विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें ही प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंचेंगी। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में इंग्लैंड की टीम मिस्र को हराकर चैंपियन बनी थी।