Sports

खेल डैस्क : डीवाई पाटिल स्टेडियम में जब राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ लीग का अगला मुकाबला खेलने उतरेंगी तो उन्हें अपना मध्यक्रम मोहम्मद शमी की तेज तर्रार गेंदों से बचाकर रखना होगा। डैथ ओवर्स में शमी बेहद खतरनाक होते हैं। और राजस्थान की गुजरात के खिलाफ संभावित प्लेइंग-11 में जो बल्लेबाज मध्यक्रम पर खेल रहे हैं, उनके खिलाफ तो शमी का प्रदर्शन पहले से ही काफी अच्छा है। राजस्थान के लिए मध्यक्रम में हेटमायर, पराग, अश्विन खेलते हैं जो शमी के खिलाफ औसतन 110 की स. रेट से ही रन बना पाए हैं। शमी ने हेटमायर और पराग को 2-2 बार आऊट किया है। देखें आंकड़े-

Mohammed shami, RR vs GT, Gujrat Titans, Rajasthan Royals, IPL 2022, मोहम्मद शमी, आरआर बनाम जीटी, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2022

मोहम्मद शमी बनाम 
जोस बटलर : 25 रन, 20 गेंद, 1 आऊट, 125 स. रेट
देवदत्त पड्डिकल : 13 रन, 11 गेंद, 0 आऊट, 118 स. रेट
संजू सैमसन : 46 रन, 26 गेंद, 1 आऊट, 176 स. रेट
शिमरोन हेटमायर : 9 रन, 10 गेंद, 2 आऊट, 90 स. रेट
रियान पराग : 9 रन, 7 गेंद, 2 आऊट, 128 स. रेट
रविचंद्रन अश्विन : 1 रन, 1 गेंद, 0 आऊट, 100 स. रेट
रासी दूसें : 23 रन, 71 गेंद, 1 आऊट, 32 स. रेट (टेस्ट फॉर्मेट में)

शमी के आईपीएल करियर पर नजर दौड़ाएं तो पता लता है कि उन्होंने 81 मैचों में 29 की औसत से 85 विकेट लिए हैं। इस सीजन में वह चार मुकाबलों में 16 ओवर फेंककर 7.69 की इकोनमी के साथ छह विकेट निकालने में सफल रहे हैं। उन्होंने 43.8 गेंदें डॉट फेंकी हैं। शमी के लिए पिछला सीजन काफी अच्छा गया था जिसमें उन्होंने 14 मैच खेलकर 7.50 की इकोनमी के साथ 19 विकेट हासिल किए थे। 

Mohammed shami, RR vs GT, Gujrat Titans, Rajasthan Royals, IPL 2022, मोहम्मद शमी, आरआर बनाम जीटी, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2022

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल