Sports

जालन्धर : ब्रिटेन के लिए तैराकी में ओलिम्पिक गोल्ड जीतने वाली तैराक अन्ना थ्रोन्टन यूएस के वॉशिंगटन में सीढिय़ों से गिरकर कोमा में चली गई हैं। 21 साल की एन्ना की हालत स्थिर बताई जा रही है। अंडर-23 डबल स्कल्स की चैम्पियन सिएटल में पब्लिक हैल्थ पर पढ़ाई कर रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के क प्रवक्ता का कहना है कि हम अभी युद्ध स्तर पर एन्ना को ट्रीटमैंट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थित है। ऐसे में हमारे कोशिश है कि एन्ना के परिजन और टीम के साथियों के लिए जो हो सका करें।
इलाज पर खर्च होने हैं 80 हजार पाऊंड

PunjabKesarisports Rowing

PunjabKesarisports
एन्ना के इलाज पर करीब 80 हजार पाऊंड खर्च आने की उम्मीद है। ऐसे में एन्ना के यूनिवर्सिटी फ्रैंड इसके लिए फंड भी इक_े कर रहे हैं। बता दें कि एन्ना ने जूनियर और अंडर-23 लेवल पर पांच गोल्ड जीते हैं। वह 12 साल की थी जब नॉटिंघम रोविंग क्लब में उसने ओलिम्पिक 2020 की तैयारी के लिए रोवर करनी शुरू की थी।