Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भले ही कोई बड़ी पारी खेल नहीं पाए। पर अपनी छोटी सी पारी के दौरान ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विराट कोहली यह बड़ा मुकाम अपने नाम हासिल कर चुके हैं। 

रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 रन की पारी खेली। इस छोटी पारी के दौरान ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में अब रोहित शर्मा के नाम 10,003 रन हो गए हैं और वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टी20 में 10 हजार रन बनाने के मामले में रोहित 7वें नंबर पर आ गए हैं। देखें रिकॉर्ड

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

14562 : क्रिस गेल
11698 : शोएब मलिक
11474 : कीरोन पोलार्ड
10499 : आरोन फिंच
10379 : विराट कोहली
10373 : डेविड वॉर्नर
10003 : रोहित शर्मा