Sports

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने टेलीविजन पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा कि फुटबाॅल विश्व कप में अगर देश की टीम अंतिम आठ में पहुंचेगी तो वह खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई के लिए रूस जाऐंगे। मेक्रों ने कहा, ''मैं उनका समर्थन करने के लिए वहां जाऊंगा।''

उन्होंने कहा कि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह 15 जुलाई को होने वाली खिताबी भिड़ंत से पहले मास्को में मैनेजर दिदिएर देसचैम्प्स के साथ टीम के खिलाडिय़ों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं देसचैम्प्स को खिलाडिय़ों से बात करने दूंगा और मैं उन्हें तीन शब्दों के बारे में बताऊंगा। ये शब्द है ''एकता, प्रयास और आत्मविश्वास।''

राष्ट्रपति ने कहा, ''मुझे उन पर भरोसा है। मुझे महसूस हो रहा है कि टीम सफलता हासिल करना चाहती है और कप वापिस लाना चाहती है। हम इसमें सिर्फ भाग लेने नहीं जा रहे बल्कि जीत हासिल करने के लिए जा रहे हैं।''