Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में श्रीलंका के 24 वर्षीय बल्लेबाज पथुम निस्सांका ने इतिहास रच दिया है। पथुम श्रीलंका की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 139 गेंदों पर 151 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए जिसमें 20 चौके और 8 छक्के लगाए। इसी के साथ ही वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में उन्होंने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

वनडे में सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले 

126 - ईशान किशन बनाम बांग्लादेश 
128 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान
136 - पथुम निसांका वी अफगानिस्तान 
138 - क्रिस गेल बनाम जिम्बाब्वे
140 - वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज  

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में पथुम और अविष्का फर्नांडो शामिल थे। अविष्का 88 रन बनाकर 26.2 ओवर में फरीद अहमद की गेंद पर इब्राहिम जारदार के हाथों कैच आउट हो गए जबकि पथुम टिके रहे। इसके बाद पथुम ने कुसल मेंडिस (16) के साथ 43 रन और सदीरा समरविक्रमाक (45) के साथ 120 रन की साझेदारी की और नाबाद वापस लौटे। मेंडिस 35.2 ओवर में नबी की गेंद पर कैच आउट हुए जबिक सदीरा को 47.1 ओवर में फरीद ने अपना शिकार बनाया।