खेल डैस्क : पेरिस पैरालिपिंक में नवदीप सिंह ने भारत को 29वां मेडल दिला दिया है। पुरुषों की भाला फेंक - एफ 41 कैटेगरी में नवदीप ने 47.32 मीटर की थ्रो फेंकने के साथ ही अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। नवदीप 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में F41 श्रेणी में चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया और इरान के बीत सयाह सादेघ (47.64 मीटर) के बाद सबसे बढ़िया थ्रो फेंकने वाले प्लेयर बन गए। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में यह थ्रो फेंका। उनका पहला, चौथा और छठा थ्रो फाऊल रहा था।
कौन है नवदीप सिंह
जापान के काबे में 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर नवदीप ने पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई किया। नवदीप हरियाणा के बुआना लाखू गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता दलबीर सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में भाग लिया था। युवा नवदीप पहलवान बनने की राह पर था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 2017 में पैरा-थ्रोअर संदीप चौधरी को देखकर उन्होंने यह गेम अपनाई। 4 फीट 4 इंच लंबे सिह के लिए यह गेम मुश्किल थी क्योंकि भाले का आकार ही 7.21 फीट होता था। चौधरी ने नवदीप को ट्रेन किया। अंततः दुबई में नवदीप ने 2017 एशियाई युवा पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इसी साल अपने पिता को खो दिया था। लेकिन उन्होंने पर्याप्त मानसिक ताकत दिखाकर पेरिस में मेडल जीत लिया।
भारत की मेडल टेली
भारत ने पेरालिपिंक में अब 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 29 मेडल जीत लिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मेडल पेरा एथलेटिक्स में ही आए हैं। इस कैटेगरी में तीन गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज समेत 17 मेडल आए हैं। पैरा आर्चरी में एक गोल्ड समेत 2 मेडल, पैरा बैडमिंटन में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत 5 मेडल, पैरा जूडो में एक तो शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में 4 मेडल जीते। भारत इसी के साथ मेडल टेली में 18वें स्थान पर आ गया है।