Sports

कोलकाता : भारत के पूर्व मिडफील्डर और 1966 मर्डेका कप में देश की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य परिमल डे का उम्र संबंधित लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। परिवार के एक सूत्र ने कहा- वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे और बुधवार को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

डे ने कुआलालंपुर में 1966 मर्डेका कप में एक गोल कर देश को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। यह भारत के लिये उनका एकमात्र गोल था। उन्होंने भारत के लिये पांच मैच खेले। क्लब स्तर पर डे ईस्ट बंगाल के पसंदीदा रहे और 1970 आईएफए शील्ड में ईरान के पीएएस क्लब के खिलाफ स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विजयी गोल दागकर स्टार रहे थे।