Sports

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर बॉक्सर में से एक मेवेदर को लॉस एंजिलिस के एक रेस्टोरेंट में बना खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद होटल के सभी कुक को मोटी टिप दे दी। 42 वर्षीय मेवेदर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए उक्त रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। तब उनके साथ 16 अन्य दोस्त भी थे। खाने के बाद मेवेदर रेस्टोरेंट के किचन में गए और प्रति कुक को 238 पाऊंड दिए साथ ही बढिय़ा खाने के लिए तारीफ भी की। कुक मेवेदरन के काफी शुक्रगुजार दिखे।

Mayweather tipping every cook £238 at Las Vegas seafood restaurant

Mayweather tipping every cook £238 at Las Vegas seafood restaurant

बता दें कि मेवेदर को उनकी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है। प्रोफेशनल करियर में 50-0 की लीड बनाने वाले मेवेदर अक्सर अपनी महंगी गाडिय़ों, नोटों की गड्ढियों के साथ फोटोज खिंचवाते हुए दिखते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने कार की कलेक्शन ऑल ब्लैक भी दिखाई थी जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।