Sports

भोपाल : शीर्ष भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल्स (3 और 4) के शुरुआती दिन महिलाओं की 25 पिस्टल खिताब अपने नाम किया। दिन में अन्य विजेताओं में अर्जुन बबुता (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) और आशी चौकसी (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशन) शामिल रहे। विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम के चयन के मद्देनजर ये ट्रायल्स काफी अहम हैं।

जूनियर निशानेबाज भी जूनियर विश्व और जूनियर विश्व चैम्पियनशिप टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। मनु भाकर ने स्थानीय प्रबल दावेदार चिंकी यादव को स्वर्ण पदक मैच में 31-29 से हराकर खिताब जीता। उन्होंने यहीं मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में विश्व कप का कांस्य पदक जीता था। रिदम सांगवान ने शूट-ऑफ में नेहा को पछाड़कर कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी3 स्पर्धा में पंजाब के बबुता ने रेलवे के अखिल श्योराण को स्वर्ण पदक मैच में 16-6 से हराया। दोनों रैंकिंग राउंड में पहले दूसरे स्थान पर रहकर शूटआउट में पहुंचे। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पाजिशन में चौकसी ने ओडिशा की श्रीयंका सदांगी को 16-10 से पराजित किया।