Sports

जालन्धर : भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवाड़ी इन दिनों अपनी पत्नी सुमिता राय के लिए उनके जन्मदिन पर विशेष केक बनवाने के कारण चर्चा में आ गए हैं। तिवाड़ी ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर पत्नी और अपने बच्चे की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें लिखा है- तुम अभी भी मेरी रानी हो। तुम्हारा हमारी शामी में दयालु तानाशाह बने रहने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे स्वीटी पाई को। खास बात यह है कि तिवाड़ी ने जो केक ऑर्डर किया है उसपर विशेष तौर पर लिखा है- बोर्न टू शॉप! उक्त केक पर महंगे ब्रॉन्डस की छोटी-छोटी आकृतियां बनी हुई हैं। तिवाड़ी के इस सरप्राइज को सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बेहद पसंद किया।
उक्त पोस्ट में चार फोटोज है पहली फोटो में तिवाड़ी की पत्नी सुमिता रॉय दो-दो केक के साथ नजर आती है। बाकी की तस्वीरों में दोनों केक और आखिरी  फोटो में सुमिता को बच्चे के साथ दिखाया गया है। देखें फोटोज-
Manoj tiwari with wife to his birthday with surprise cake

Manoj tiwari with wife to his birthday with surprise cake
दोनों की जोड़ी है बेहद खूबसूरत, देखें फोटोज

manoj-tiwari-with-wife-to-his-birthday-with-surprise-cake

manoj-tiwari-with-wife-to-his-birthday-with-surprise-cake

manoj-tiwari-with-wife-to-his-birthday-with-surprise-cake