Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 57वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने इस मैच को 62 रन से अपने नाम किया। राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।

गुजरात टाइटंस (पहली पारी) 

  • गुजरात के लिए साहा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे। सधी हुई शुरूआत के बाद साहा रन गति बढ़ाने के चक्कर में आऊट हुए। उन्हें मोहसिन खान ने आवेश के हाथों कैच आऊट कराया।
  • मैथ्यू वेड ने आते ही कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन आवेश खान ने उन्हें पवेलियन का राह दिखाने में देर नहीं की। वेड ने 10 रन बनाए। 
  • शुभमन ने जहां एक छोर संभाला तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक महज 11 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर डिकॉक के हाथों लपके गए। 
  • जेसन होल्डर ने डेविड मिलर को आउट करके गुजरात को चौथा झटका दिया। मिलर 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।
  • गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 49 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। वहीं राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए।

लखनऊ सुपरजायंट्स (दूसरी पारी)

  • लखनऊ की शुरूआत खराब रही। शमी की कसी गेंदबाजी के आगे लखनऊ ने चौथे ओवर में ही पहला विकेट गंवा लिया। डिकॉक ने 11 रन बनाए। 
  • लखनऊ को केएल राहुल पर भरोसा था लेकिन वह शमी की गति से बीट हो गए। राहुल ने 16 गेंदों में आठ रन बनाए। करण शर्मा को प्रमोट किया गया लेकिन वह 4 रन बनाकर आऊट हो गए। 
  • क्रुणाल पांड्या महज पांच रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर साहा से स्टंप आऊट हो गए। 
  • डेब्यू कर रहे साई किशोर ने अपने पहले ही ओवर में आयुष बदोनी को आउट कर आईपीएल करियर की शानदार शुरूआत की। बदोनी 8 रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके बाद 2 रन बनाकर मार्कस स्टोयनिस रन आउट हो गए और लखनऊ को 7वां झटका लगा। 
  • साई किशोर ने मोहिसन खान को एक रन पर आउट अपना दूसरा शिकार बनाया।
  • एक छोर से रन बना रहे दीपक हुड्डा को आउट कर राशिद खान ने टीम को 9वीं सफलता दिलाई। हुड्डा 26 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में राशिद खान ने आवेश खान को आउट कर लखनऊ को 82 रन पर ऑलआउट कर दिया।

 

प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, साई किशोर, मोहम्मद शमी।।

लखनऊ सुपरजायंट्स : क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, कर्ण शर्मा, अवेश खान, मोहसिन खान।