Sports

लंदन. लंदन में चल रही डायमंड लीग के दौरान 100 मीटर रेस में विश्व को रोनी बेकर के रूप में नया चैम्पियन मिला है। बेकर ने रिकॉर्ड 9.90 सैकेंड में रेस पूरी कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि रेस शुरू होने से पहले सभी की नजरें अमरीका के दिग्गज धावक क्रिस्टियान कोलमैन पर टिकी हुई थीं लेकिन कोलमैन ने रेस से पहले वार्मअप सेशन के दौरान फैसला कर लिया था कि वह रेस में हिस्सा नहीं लेंगे। कोलमैन की गैरमौजूदगी का रोनी ने खूब फायदा उठाते हुए रेस जीत ली। रेस की खास बात यह रही कि कुल छह एथलीट ने 10 सैकेंड से कम समय में रेस पूरी की।

बता दें कि बीते साल क्रिस्टियान कोलमैन ने जमायका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट को इस गेम में हरा दिया था। इस साल भी सभी एक्सपर्ट कोलमैन की जीत पक्की मान रहे थे लेकिन ऐन मौके पर कॉलमैन ने नाम वापस लेकर सभी को हैरान कर दिया।