Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विंडीज दाैरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन जो ध्यान खींचने वाली बात रही वो यह है कि सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल टीम में शामिल नहीं हैं। हालांकि, उन्हें आईपीएल के दौरान थाई में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद वीडियो में वह ट्रेनर की मदद से जिम में वर्कआउट करते नजर आते दिखे। उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे, लेकिन उनकी जगह एक मशहूर क्रिकेटर ने एंट्री मार ली है। अगर वो उम्मीदों पर खरा उतरा तो फिर केएल राहुल का आगामी वनडे विश्व कप से पत्ता कट सकता है।

मशहूर क्रिकेटर ने मारी एंट्री

दरअसल, वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम में चुना गया है। ईशान किशन भी टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फिर संजू सैमसन का खेलना तय लग रहा है। संजू को टीम में शामिल करने के लिए पूर्व दिग्गजों ने भी मांग रखी थी। संजू ने आखिरी वनडे 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

PunjabKesari

संजू अभी तक 11 वनडे ही खेल सके हैं, जिसमें उन्होंने 60 की शानदार एवरेज से 330 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल की बात करें तो वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब प्रर्दशन से गुजर रहे हैं। अंगर संजू इस सीरीज में कमाल का प्रर्दशन दिखाते हैं तो उन्हें आगामी एशिया कप में भी शामिल होने का चांस मिल जाएगा। यहां आकर संजू के पास आगामी वनडे विश्व कप में शामिल होने की दावेदारी रख पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो केएल राहुल के लिए वह खतरा बन जाएंगे।

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। 

भारत के विंडीज दौरे के दौरान टेस्ट और वनडे सीरीज का शेड्यूल : 

12 16 जुलाई - पहला टेस्ट, विंडसर पार्क, डोमिनिका
20 24 जुलाई - दूसरा टेस्ट, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

27 जुलाई - पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
29 जुलाई - दूसरा वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
01 अगस्त - तीसरा वनडे, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद