Sports

नई दिल्लीः भारत की पहली महिला रैसलर कविता देवी ने अपने फैंस को निराश किया। सूट-सलवार से मशहूर कविता को WWE के एक मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। WWE के 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के पहले राउंड में कविता को कैटलिन ने हराया।
PunjabKesari

मैच की शुरूआत में ही कैटलिन ने कविता पर दवाब डाल दिया आैर लगातार हमले किए। हालांकि कविता ने कोशिश करनी चाही लेकिन कैटलिन की फुर्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। 
PunjabKesari

पहले भी मिल चुकी है हार
कविता पिछले साल भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थीं। उनका मुकाबला न्यूजीलैंड की डकोटा काई के साथ हुआ था, जिसमें उन्हें हार ही मिली थी। पर कविता उस समय WWE रिंग में उतरने वालीं पहली भारतीय महिला रैसलर बनीं थी। 
PunjabKesari

कविता देवी द ग्रेट खली की स्टूडेंट हैं। वो साल 2016 में द ग्रेट खली की रैसलिंग प्रमोशन कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट का भी हिस्सा रह चुकी हैं। प्रो रैसलिंग में आने से पहले कविता वेट लिफ्टिंग में थीं। 

देखें वीडियो-