Sports

नई दिल्ली:  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस सत्र का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा। चौथे और पांचवें स्थान तथा तीसरे और छठे स्थान की टीमों के बीच एक मुकाबले के दो प्ले ऑफ मैच क्रमश: तीन और चार मार्च को खेले जाएंगे। 

तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज टीमें मैचों की मेजबानी करेंगी। चार ‘होम एंड अवे' (घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर मैच) सेमीफाइनल मुकाबले सात, नौ, 12 और 13 मार्च को खेले जायेंगे। नये प्रारूप के अंर्तगत लीग चरण के अंत में दो शीर्ष टीमें स्वत: ही सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लेंगी। 

तीसरे और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक मैच का प्लेऑफ होगा जिससे सेमीफाइनल की अन्य दो टीमें तय होंगी। फाइनल के स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी। मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी ने पहले ही अगले दौर के लिये क्वालीफाइ कर लिया है।