खेल डैस्क : मुल्लांपुर के नए महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पहले ही मुकाबले में जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला पंजाब के कप्तान शिखर धवन के लिए खास रहा। दिल्ली ने जब पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे तो धवन अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत देने में सफल रहे थे। धवन ने इसी दौरान अपने आईपीएल करियर में 900 चौके भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। उनके बाद कोहली, वार्नर का नाम आता है। देखें आंकड़े-
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने पर बल्लेबाज
902 - शिखर धवन
898 - विराट कोहली
877 - डेविड वार्नर
811 - रोहित शर्मा
709 - सुरेश रैना
मैच की खास बात यह भी रही कि यहां शिखर धवन का डुप्लीकेट भी पहुंचा था। धवन जब शुरूआत में चौके बरसा रहे थे तो वह काफी खुश नजर आया लेकिन जैसे ही पंजाब के कप्तान आऊट हुए, डुप्लीकेट फैंस के होश उड़े हुए नजर आए।
मुकाबले से पहले शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद के अपने पुराने साथी डेविड वॉर्नर के साथ गर्मजोशी से मिलते दिखे। दोनों ने हैदराबाद के लिए ओपनिंग पर कई यादगार साझेदारियां की हैं। धवन अब पंजाब तो वॉर्नर दिल्ली के लिए खेलते हैं।
धवन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा
मैच में धवन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। वह 39वीं बार बोल्ड हुए हैं। इससे पहले वह विराट कोहली (38 बार) के साथ बराबरी पर थे। शेन वॉटसन (35 बार), मनीष पांडे (30 बार) और अंबाती रायडू (29 बार) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यही नहीं, धवन का ईशांत के खिलाफ खराब रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। धवन 8 पारियों में 38 गेंदें खेलकर 41 रन ही बना पाए हैं जबकि ईशांत चार बार उन्हें आऊट करने में सफल रहे हैं।
मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। नंबर तीन पर शाई होप ने भी 25 गेंदों पर 33 रन बनाए। लेकिन दिल्ली का मध्यक्रम बिखरा गया। अंत में अभिषेक पोरेल ने जरूर 10 गेंदों पर 32 रन बनाकर स्कोर 174 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स को भी तेजतर्रार शुरूआत मिली। लेकिन मध्यक्रम में 47 गेंदों पर 63 तो लिविंगस्टन ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा