Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वार्नर ने हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों का सामना किया और 92 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि वार्नर इस मैच में शतक बनाने से रह गए। पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। वार्नर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

वार्नर ने हैदराबाद के खिलाफ 92 रन की पारी खेलते हुए क्रिस गेल का टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वार्नर के नाम अब टी20 फॉर्मेट में 89 अर्धशतक हो गए हैं। वहीं क्रिस गेल के नाम 88 अर्धशतक हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

इस मैच में वार्नर ने 3 छक्के भी लगाए। वह टी20 फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर से पहले टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 या उससे अधिक छक्के सिर्फ शेन वॉटसन और एरोन फिंच ने ही लगाए हैं। देखें वार्नर के रिकॉर्ड -

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक

89 - डेविड वार्नर*
88 - क्रिस गेल
76 - विराट कोहली

टी20 में 1000+ चौके और 400+ छक्के

क्रिस गेल - 1132 चौके + 1056 छक्के
एरोन फिंच - 1013 चौके + 426 छक्के
डेविड वार्नर - 1043 चौके + 400 छक्के*

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 90+ स्कोर

34: क्रिस गेल
15: डेविड वार्नर*
13: ल्यूक राइट
12: केएल राहुल
12: शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा टी20 में सर्वाधिक छक्के 

467 - शेन वॉटसन
426 - एरोन फिंच
400 - डेविड वार्नर*

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

1056 - गेल
 772 - पोलार्ड
 544 - रसेल
 485 - मैकुलम
 467 - वाटसन
 436 - डिविलियर्स
 429 - रोहित
 426 - फिंच
 420 - मुनरो
 400 - वार्नर*