Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: अल्जारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी और किरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने आईपीएल टी20 लीग के 19वें मुकाबले में हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत प्राप्त की। ऐसे में आईपीएल का अपना डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके। तो आइए एक नजर डालते है जोसेफ के आईपीएल के करियर पर ।

आईपीएल में कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले बॉलर
PunjabKesari
21 साल 204 दिन: जयदेव उनादकट आरसीबी विरुद्ध डीडी दिल्ली 2013
22 साल 137 दिन: अल्जारी जोसेफ एमआई विरुद्ध एसआरएच हैदराबाद 2019*
22 साल 237 दिन: ईशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स विरुद्ध केटीके कोच्चि 2011 

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:

6/12 अल्जारी जोसेफ विरुद्ध हैदराबाद, 2019 *
6/14 सोहेल तनवीर आरआर विरुद्ध सीएसके जयपुर 2008
6/19 एडम जंपा आरपीएस विरुद्ध एसआरएच वियाग 2016
5/05 अनिल कुंबले आरसीबी विरुद्ध आरआर केप टाउन 2009

आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े

6/12 अल्जारी जोसेफ विरुद्ध एसआरएच, हैदराबाद, 2019
5/17 एंड्रयू टाय जीएल विरुद्ध आरपीएस राजकोट 2017
4/11 शोएब अख्तर केकेआर बनाम डीडी कोलकाता 2008
4/24 एस जकाती सीएसके वी डीडी जोबर्ग 2009

मुंबई के लिए बैस्ट डैब्यू

6/12 अल्जारी जोसेफ विरुद्ध हैदराबाद, 2019 *
3/15 लासिथ मलिंगा बनाम सीएसके, केप टाउन, 2009
3/23 मयंक मार्कंडे बनाम सीएसएल, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
3/32 जसप्रीत बुमराह बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2013