Sports

बाकू ,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर लिओन ल्यूक मेंदोसा नें बाकू ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । 15 देशो के 122 खिलाड़ियो के बीच हुए इस टूर्नामेंट में लिओन नें 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 5 जीत और 4 ड्रॉ समेत कुल 7 अंक बनाए और 2732 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहले स्थान पर रहे ,

7 अंक बनाने वाले सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर और रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । इस प्रदर्शन के साथ ही अब लिओन की फीडे रेटिंग 2621 अंको पर पहुँच गयी है । भारत के एसपी सेथुरमन 6.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे तो 6 अंको पर प्रणीत वुपाला छठे तो आदित्य मित्तल सातवे स्थान पर रहे ।

दिव्या देशमुख बनी इंटरनेशनल मास्टर – शतरंज के खेल में महिला ग्रांड मास्टर से भी बड़ा टाइटल होता है इंटरनेशनल मास्टर और इसी टूर्नामेंट में 5 अंक बनाकर भारत की दिव्या देशमुख नें इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल कर लिया है और वह भारतीय शतरंज इतिहास में यह कारनामा करने वाली 12वीं शतरंज खिलाड़ी बन गयी है ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. Name FED Rtg Pts.
1 Mendonca, Leon Luke IND 2603 7
2 Indjic, Aleksandar SRB 2618 7
3 Kovalev, Vladislav FID 2612 7
4 Sethuraman, S.P. IND 2626 6,5
5 Muradli, Mahammad AZE 2531 6,5
6 Prraneeth, Vuppala IND 2442 6
7 Aditya, Mittal IND 2522 6
8 Suleymanli, Aydin AZE 2560 6
9 Nogerbek, Kazybek KAZ 2474 6
10 Abasov, Nijat AZE 2634 6
11 Ahmadzada, Ahmad AZE 2488 6
12 Sanikidze, Tornike GEO 2475 6
13 Ansat, Aldiyar KAZ 2311 6
14 Safarli, Eltaj AZE 2609 6
15 Samant, Aditya S IND 2501 6
16 Mamedov, Rauf AZE 2646 6
17 Petrov, Nikita MNE 2547 6
18 Samadov, Read AZE 2469 6
19 Kushko, Dmitriy UKR 2391 6
20 Salimova, Nurgyul BUL 2391 6
21 Raja, Rithvik R IND 2476 6
22 Madaminov, Mukhiddin UZB 2422 6
23 Iskandarov, Misratdin AZE 2577 6
24 Jubin, Jimmy IND 2455 6
25 Gokerkan, Cem Kaan TUR 2500 5,5