स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के 24 वर्षीय जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह ने साउथ अफ्रीका में चल रहे एसीएनडब्ल्यू मीटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर ओलंपिक के लिये क्वालिफाइ कर लिया है। उन्होंने अपने 5वें प्रयास में 85.47 मीटर तक जैवलिन थ्रो करके 85 मीटर क्वालिफाइंग बाधा को पार करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में 4 प्रतियोगियो ने भाग लिया था। भारत के आकाशदीप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। इससेे पहले भारत की ओर से नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालिफाइ कर चुकें हैं। उन्होंने जनवरी में हुई प्रतियोगिता में 87.86 मीटर की दूरी तय की थी।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह ने दोहा में एशियन चैंपियनशिप में 86.23 मीटर की दूरी तय करते हुये रजत पदक जीता था। तथा पिछले साल डायमंड लेग मीटिंग में 80.87 मीटर की दुरी तय की थी।