Sports

नई दिल्ली : इससे यकीनन 2017 का सबसे रोचक मैच कहा जा सकता है। टॉस जीतने उतरी भारतीय टीम ने होलकर के 69 गज वाले मैदान में ताबड़तोड़ शुुरुआत की। रोहित शर्मा के महज 35 गेंदों में लगाए गए शतक, राहुल के 49 गेंदों में 89 रन की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 260 रन बना दिए। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। आते ही सबसे पहले डिकवेला ने हाथ खोले। थरंगा भी पीछे नहीं रहे। लेकिन श्रीलंका को मैच में ला खड़ा किया कुशल परेरा की 77 रनों की पारी ने। कुशल ने महज 37 गेंदों में चार चौकों व सात छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। लेकिन विकेटों का पतन 13वें ओवर में शुरू हुआ। दूसरी गेंद पर कुशल परेरा (47) का विकेट गिरते ही पीछे-पीछे थिसारा परेरा (0), कुशल परेरा (77), गुणारत्ने (0) डीसिल्वा (1), धनंजय (5),  चमीरा (3) भी चलते बने। श्रीलंका ने महज 24 गेंदों के अंदर ही अपनी सात अहम विकेट गंवा दी। मैथ्यूज जख्मी होने के कारण बैटिंग नहीं करने आए। भारत ने 88 रन से मैच जीत लिया। मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव और चाहल ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने अपने आखिरी ओवरों में तीन-तीन विकेट लिए। अब तीसरा टी-20 24 दिसंबर को मुंबई में होगा।