Sports

मुंबई : इंडिया ताइक्वांडो ने घोषणा की कि वह 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक देश की पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। प्रत्येक एथलीट को अंतिम समय सीमा से पहले ‘डिफेंस एंव एटैक’ (रक्षात्मकता और आक्रामकता) की पूमसे की अपनी वीडियो बनाकर भेजनी होगी। इस टूर्नामेंट को विश्व ताइक्वांडो का समर्थन मिलेगा।

विश्व ताइक्वांडो के अध्यक्ष डा चौये ने कहा- मुझे खुशी है कि इंडिया ताइक्वांडो ने भारत में ताइक्वांडो का नया दौर शुरू करने के लिये पहली शुरूआत की। खिलाड़ियों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और उन्हें किसी भी प्रतिभागी या आयोजन के किसी भी तरह संपर्क में नहीं आना होगा।

इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगावंकर ने कहा- टूर्नामेंट खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा क्योंकि वे लंबे समय से प्रतिस्पर्धा का इंतजार कर रहे हैं।