Sports

लिमेरिक (आयरलैंड) : भारत की अंडर-18 पुरुष रिकर्व टीम ने शुक्रवार को यहां तीरंदाजी विश्व युवा चैम्पियनशिप में कोलंबिया को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के एकतरफा प्लेऑफ में उज्जवल धामा, गोल्डी मिश्रा और अगस्तय सिंह ने दबदबा बनाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी मेक्सिको की टीम को सीधे सेटों में 49-47, 50-49 में पराजित किया। 

भारत ने अभी तक 3 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत लिए हैं। भारत की महिला कम्पाउंड टीम ने गुरुवार को अंडर-18 और अंडर-21 टीम खिताब जीतकर दूसरा और तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया था।

प्रियांश और अवनीत कौर ने बुधवार को जूनियर मिश्रित टीम कम्पाउंड स्पर्धा जीतकर खाता खोला था। भारत ने पुरुष अंडर-18 कम्पाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। इसके अलावा 2 कांस्य पदक भी जीते थे।