Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुलाकर अब विंडीज दौरे पर दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम विंडीज पहुंच चुकी है, जहां वह 12 जुलाई को टेस्ट खेलने के लिए उतरेगी। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की संभावना थी, लेकिन अंत में टीम मैनेजमेंट ने फैसला बदल लिया। अब विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी, जो पिछले कुछ समय समय लय में दिख रहे हैं। अगर विंडीज की धरती पर कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक खास मामले में रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।

PunjabKesari

इस मामले में निकलेंगे आगे

विंडीज के खिलाफ जब कोहली टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास रनों के मामले में सहवाग और शास्त्री से आगे निकलने का आसान मौका है। विंडीज के खिलाफ कोहली अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 19 पारियों में 822 रन बनाए हैं। वह इस बीच 2 शतक व 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। यानी कि उनका बल्ला विंडीज के खिलाफ चलता है। अगर कोहली रन बरसाते हैं तो वह विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में  सहवाग और शास्त्री से आगे निकल जाएंगे। कोहली को सिर्फ 26 रन चाहिए, ऐसा करते ही वह शास्त्री को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे। वह 67 रन बनाते ही वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।

PunjabKesari

गावस्कर के हैं सबसे ज्यादा रन

विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के पास है, जिन्होंने 48 पारियों में 13 शतक व 7 अर्धशतक की मदद से 2749 रन बनाए हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने 1978 रन बनाए हैं। वहीं सहवाग की बात करें तो उन्होंने 888, जबकि शास्त्री ने 847 रन बनाए हैं। 

PunjabKesari

विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

सुनील गावस्कर - 48 पारियां 2749 रन

राहुल द्रविड़ - 38 पारियां 1978 रन

वीवीएस लक्ष्मण - 36 पारियां 1715 रन

सचिन तेंदुलकर - 32 पारियां 1630 रन

दिलीप वेंगसरकर - 40 पारियां 1596 रन

जीआर विश्वनाथ - 28 पारियां 1455 रन

पीआर उम्रीगर - 30 पारियां 1372 रन

कपिल देव - 39 पारियां 1079 रन

वीरेंद्र सहवाग - 17 पारियां 888 रन

रवि शास्त्री - 33 पारियां 847 रन

विराट कोहली - 19 पारियां 822 रन

 

वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-

12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका

20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस

29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस

1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद

6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना

8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना

12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा

13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा