बेंगलुरू : इस विश्व कप में अब तक अपराजेय भारतीय टीम (Team india) नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इस विजय अभियान को कायम रखकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी जबकि विराट कोहली के पास वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जबकि नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उसका यह आखिरी मैच है।
यह खिलाड़ी चल रहे अच्छी फॉर्म में
विराट कोहली : 9 मैच, 599 रन, औसत 99
रोहित शर्मा : 9 मैच, 523 रन, औसत 58
स्कॉट एडवर्ड : 10 मैच, 268 रन, औसत 33
साइब्रैड एंगेलब्रेकट: 7 मैच, 255 रन, औसत 36
जसप्रीत बुमराह : 9 मैच, 18 विकेट, इकोनमी 4.25
रविंद्र जडेजा : 10 मैच, 17 विकेट, इकोनमी 4.33
बास डी लीडे : 9 मैच, 19 विकेट, इकोनमी 6.82
लोगन वेन बीक : 9 मैच, 15 विकेट, इकोनमी 5.67
सबकी नजरें कोहली पर
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अब 50वां शतक बनाने के करीब है । कोहली बाहरी आवाजों को दरकिनार करके अपने खेल पर फोकस रखना चाहेंगे लेकिन आईपीएल के अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही होंगी। अभी तक वह भारत के लिए इस विश्व कप में सर्वाधिक 543 रन बना चुके हैं। पहली बार 50 ओवरों के विश्व कप में कोहली ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2011 में 282, 2015 में 305 और 2019 में 443 रन बनाए थे।
भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर दर्ज
भारत भले ही 8 मैच जीत चुका है लेकिन उनकी ओपनिंग अच्छी नहीं जा रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पांच मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 62 रन जोड़े लेकिन बाकी 5 मैचों में 5, 32, 23, 26 और 4 रन की साझेदारी ही कर सके।
नीदरलैंड के पास भी अच्छे गेंदबाज
नीदरलैंड टीम के पास लोगान वान बीक, बास डि लीडे और पॉल वान मीकेरेन जैसे कुछ अच्छे गेंदबाज है लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती है। उनके शीर्षक्रम के बल्लेबाज तेजा निदामानुरू, मैक्स ओडोड और वेस्ले बारेसी रनों के लिये जूझते नजर आये हैं और भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना तो टेढी खीर है।
बीती रात टीम इंडिया ने मनाई दीवाली
दोनों देशों की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।