Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लखनऊ के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ 47 रन बनाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत (india) के केवल 5वें बल्लेबाज हैं। अगर सबसे कम पारियों में 18 हजार रन बनाने की बात हो तो इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 382 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने यह उपलब्धि 477 पारियों में हासिल की है। देखें आंकड़े- 

 

सबसे कम पारियों में 18000 इंटरनेशनल रन (भारतीय)
382 विराट कोहली 
412 सचिन तेंदुलकर
436 राहुल द्रविड़
472 सौरव गांगुली
478 रोहित शर्मा

रोहित ने अब तक 52 टेस्ट में 3677 रन, 257 वनडे में 10510 रन, 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 3853 रन बनाए हैं। 

 

IND vs ENG, Rohit Sharma, Team india, Rohit Sharma 18000 international runs, India vs England, Cricket world cup 2023, रोहित शर्मा, टीम इंडिया, रोहित शर्मा 18000 अंतर्राष्ट्रीय रन, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट विश्व कप 2023

 


विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
12 रोहित शर्मा (23)
12 विराट कोहली (32)
12 शाकिब अल हसन (34)
12 कुमार संगकारा (35)

 

IND vs ENG, Rohit Sharma, Team india, Rohit Sharma 18000 international runs, India vs England, Cricket world cup 2023, रोहित शर्मा, टीम इंडिया, रोहित शर्मा 18000 अंतर्राष्ट्रीय रन, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट विश्व कप 2023


साल 2023 में 1000 रन भी पूरे
रोहित शर्मा ने साल 2023 में वनडे फॉर्मेट के दौरान अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह पांच बार एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर है जोकि 7 बार एक साल में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सौरव गांगुली ने छह बार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी 2-2 बार ऐसा कर चुके हैं। जबकि वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, शिखर धवन और शुभमन गिल 1-1 बार ऐसा कर चुके हैं।


 

बतौर कप्तान 100वां मुकाबला
रोहित टीम इंडिया के सातवें कप्तान हैं जोकि 100 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इस लिस्ट में महेंद सिंह धोनी 322 मैचों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। इसके बाद 221 मैचों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन दूसरे, 213 मैचों के साथ विराट कोहली तीसरे, सौरव गांगुली 195, कपिल देव 108 तो राहुल द्रविड़ 104 मैचों के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।