Sports

जालन्धर: मैनचैस्टर के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल जैसे ही बारिश के कारण रुका, सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई। कमेंट्स की इस बारिश में सबसे पहले एंट्री दर्ज करवाई टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने। सहवाग ने ट्विटर अकाऊंट पर लिखा- क्या हो अगर कर्मचारियों को भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत सैलरी मिले। अगर कर्मचारी बारिश में ऑफिस आए। एचआर क्या सोचता है?

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

IND v NZ : Virender Sehwag takes a hilarious dig at DLS method

वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रिया

वीरेंद्र सहवाग ने जैसे ही ट्विट किया। उनके ट्विट पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। ट्विटर पर आदित्य शुक्ला ने लिखा- बहुत सही बात कही आपने वीरू, सभी कर्मचारी आपको हृदय से धन्यवाद देंगे।
वहीं, केएमके श्रीकांत ने तो डकवर्थ लुईस का पूरा नियम ही समझा दिया। उन्होंने लिखा- अगर कोई 30 हजार रुपए प्रति महीना यानी प्रति दिन 1 हजार रुपए कमाता है तो बारिश के कारण वह 20 दिन ही ऑफिस जा पाता है तो डकवर्थ लुईस के तहत उसे 25 हजार रुपए देय होने चाहिए। 

IND v NZ : Virender Sehwag takes a hilarious dig at DLS method
बारिश के कारण क्रिकेट वल्र्ड कप प्रभावित होने पर भी क्रिकेट फैंस का दर्द सामने आया। देखें फैंस द्वारा शेयर किए गए मेमे-

IND v NZ : Virender Sehwag takes a hilarious dig at DLS method