Sports

नैनीताल : उत्तराखंड राजभवन की ओर से 3 दिवसीय 19वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट राजभवन गोल्फ कोर्स में शुक्रवार से होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से 121 गोल्फ़र हिस्सा लेंगे। इसमें 6 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष तक के सुपर वेटर्न वर्ग होंगे। राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने, महिला, युवाओं और आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाना टूर्नामेंट का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौन्दर्य गोल्फरों की पसंदीदा जगह है। देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं और राजदूत के रूप में उसका प्रचार-प्रसार करते हैं।


राज्यपाल ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर सभी प्रतिभागियों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि गोल्फ से स्कूली बच्चों को भी खेलों से जोड़ने के प्रयास किये गए हैं। राजभवन गोल्फ कोर्स के माध्यम से युवाओं को गोल्फ खेल के प्रति जागरूक करने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जोड़ना है। इसी कड़ी में विगत दिनों ही इंटर स्कूल गवर्नर गोल्फ कप का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय एवं अंतररष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा टी ऑफ कर किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, डीआईजी योगेंद्र रावत, एसएसपी पी. एन. मीणा, परिसहाय श्री राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।