Sports

जिब्राल्टर ,इंग्लैंड ( निकलेश जैन ) में चल रहे जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज में भारत के नन्हें शतरंज सितारे आर प्रग्गानंधा नें इतिहास बनाते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी पाँचवी जीत दर्ज की बल्कि वह दिग्गजों से भरे इस टूर्नामेंट में सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए और कल चीन हाउ वांग से मुक़ाबला खेलेंगे । 31 वे वरीय 2602 रेटिंग वाले प्रग्गानंधा नें सफ़ेद मोहरो से चौंथे वरीय 2738 रेटिंग वाले टोपालोव को पराजित कर ना सिर्फ प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर किया बल्कि उन्होने अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत हासिल की ।

फ्रेंच ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें शुरुआत से ही टोपालोव के राजा की तरफ आक्रामक रुख अपनाया और दबाव में अपने घोड़े और वजीर की कुछ गलत चालों से प्रग्गानंधा के पक्ष में स्थिति कर दी । खेल की 23 वी चाल में अपने घोड़े को कुर्बान करते हुए प्रग्गा नें पकड़ बनाते हुए मात्र 33 चालों में जीत दर्ज कर दी । तो छह राउंड के बाद प्रग्गानंधा 5 अंक पर भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे है अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन ,अधिबन भास्करन ,कृष्णन शशिकीरण ,शार्दूल गागरे ,एसएल नारायणन 4.5 अंको पर खेल रहे है

देखे प्रग्गानंधा की जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से