Sports

मॉस्कोः गत विजेता जर्मनी के फुटबॉल विश्व कप से बाहर होने के साथ इंटरनेट पर टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बुधवार को ग्रुप एफ के एक मैच में दक्षिण कोरिया से 2-0 से हारने के बाद जर्मनी पिछले 80 वर्षों में पहली बार विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जर्मनी को लेकर खूब मीम बने और उसका मजाक उड़ाया गया। सोशल मीडिया पर बहुत सारे संदेशों में लिखा था, ‘‘ वीएआर का जिक्र ना करें।’’

गौरतलब है कि मौजूदा विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके फैसले अब तक कई बार विवादित रहे हैं और पिछले मैच में भी इंजुरी टाइम में दक्षिण कोरिया को वीएआर के जरिये एक गोल दिया गया। ब्राजील की मीडिया ने 2014 के विश्व कप में अपनी टीम के जर्मनी से मिली 1-700 की शर्मनाक हार का मजे के साथ बदला लिया।

फॉक्स स्पोर्ट्स ब्राजील ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अहाहाहाहाहाहाहाहाहाहा .....’’ । एक सोशल मीडिया यूजर ने द्वितीय विश्वयुद्ध की तरफ संकेत हुए लिखा , ‘‘1943 के बाद से रूस से जर्मनी की सबसे तेज रूखसती हुई।’’ 


मैक्सिको के प्रशंसक खासतौर पर जर्मनी की हार से खुश हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया की जीत से ग्रुप एफ से उसके अंतिम 16 में जगह बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया।

मैक्सिको की एयरलाइन ‘ एयरोमैक्सिको ’ दक्षिण कोरिया की उड़ानों पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है। एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ कोरिया हमें तुमसे प्यार है। ’’