Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया गया है। शमी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं। गौर हो कि शमी की पत्नी ने पिछले साल उन पर शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाये थे। बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग मामले पर शमी के खिलाफ जांच भी की थी और बाद में क्लीन चिट दे दी थी।

ये है मामला 

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें और उन लड़कियों के बीच व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शामिल थे। इसके साथ ही एक महिला के साथ उनकी फोटो भी शेयर की थी। हसीन ने शमी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण और घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। उधर, शमी ने पत्नी हसीन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।