Sports

अल रेयान: स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया के विश्व कप के तीसरे गोल की मदद से इक्वाडोर ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका और इसके साथ ही मेजबान कतर टूर्नामेंट से एक सप्ताह के भीतर ही बाहर हो गया। ग्रुप ए में नीदरलैंड और इक्वाडोर दोनों के चार अंक हो गए और इस मैच से पहले सेनेगल से 3-1 से हारी कतर की टीम खाता भी नहीं खोल सकी है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था।

 नीदरलैंड के लिए छठे ही मिनट में कोडी गाकपो ने गोल किया लेकिन उसके बाद से इक्वाडोर की टीम हावी रही। उसके लिये बराबरी का गोल 49वें मिनट में वालेंशिया ने किया। मेजबान कतर के खिलाफ रविवार को पहले मैच में दोनों गोल करने वाले वालेंशिया ने 2014 के बाद से विश्व कप में इक्वाडोर के सभी छह गोल किए हैं। इक्वाडोर का मुकाबला मंगलवार को सेनेगल से होगा और उसे दूसरे दौर में जाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। वहीं डच टीम मेजबान कतर से खेलेगी।