Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के बाद से भारत को उस दूसरे खिलाड़ी का इंतजार है जो विश्व शतरंज चैंपियनशिप की दिशा में आगे बढ़े । खैर भारत को एक अच्छी खबर मिली है की फीडे कैंडिडैट में सीधे एक स्थान देने वाले फीडे  सर्किट लीडरबोर्ड में अब एक भारतीय खिलाड़ी पहले स्थान पर पहुँच गया है ।

विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024 के अंतर्गत शामिल फीडे  सर्किट लीडरबोर्ड में भारत के डी गुकेश पहले स्थान पर पहुँच गए है । भारत के 16 वर्षीय डी गुकेश नें पिछले दिनो मेनोरका ओपन का खिताब जीतने के बाद 10 बहुमूल्य अंक हासिल किए और यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी  वेसली सो को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है । फिलहाल गुकेश 30.90 अंक के साथ पहले तो वेसली 30.80 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । इस सूची में नीदरलैंड के अनीश गिरि (29.3 अंक), यूएसए के लेवान अरोनियन ( 26 अंक) और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ( 22 अंक ) क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर चल रहे है ।  

PunjabKesari