Sports

नॉटिंघम : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं। खेल समाप्त होने तक डिरेल 147 गेंदों में 81 तो टॉम 136 गेंदों में 67 रन बनाकर खेल रहे थे। 

इससे पहले इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लैथम के साथ विल यंग ओपनिंग पर आए। उन्होंने ओपनिंग पर 84 रन जोड़े। यंग 70 गेंदों में 47 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद लैथम भी 26 रन बनाकर चलते बने। इंगलैंड के लिएतेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से खूबसूरत गेंदबाजी की। उन्होंने 18 ओवर में छह मेडन के साथ 42 रन देते हुए दो विकेट लीं। 

न्यूजीलैंड ने जब 84 रन पर दो विकेट गंवा लिए थे तब ड्वेन कॉनवे और हैनरी निकोल्स क्रीज पर जमे। कॉनवे ने 62 गेंदों पर 46 तो निकोल्स ने 52 गेंदों में 30 रन बनाए। 169 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों अब तक 149 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं। 

Sports

इंगलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो एंडरसन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे। स्टोक्स ने 12 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18 ओवर में 74, मैटी पॉट्स ने 18 ओवर में 69, जैक लीच ने 18 ओवर में 62 रन दिए लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हुए।