Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता दिशा पटानी (Disha Patani) ने इंडियन क्रिकेट टीम के अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया है। दिशा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फैन हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। 

दिशा पटानी का पसंदीदा क्रिकेटर 

दिशा पटानी ने अपनी एक फिल्म की प्रमोशन पर कहा कि अगर उन्हें भारत का कोई मैच विनिंग खिलाड़ी चुनना हो तो वह तेज गेंदबाज बुमराह को चुनेंगी। वह भारत के सबसे बढिय़ा खिलाडिय़ों में से एक हैं जो कि भारत के लिए गर्व वाली बात है। दिशा ने कोहली को लेकर कहा कि वह सबका बॉस है उनका खेल के लिए जुनून और जज्बा विपक्षी खेमे से जीत छीनकर ले आता है। 

दिशा पटानी एम एस धोनी फिल्म में किरदार

गौर हो कि दिशा की क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था। हालांकि उक्त फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली लेकिन उनके द्वारा निभाए गए छोटे से किरदार को खूब सराहा गया था।

दिशा पटानी तस्वीरें 

disha patani photo, disha patani image, disha patani pic

disha patani photo, disha patani image, disha patani pic

disha patani photo, disha patani image, disha patani pic

disha patani photo, disha patani image, disha patani pic