Sports

नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अफ्रीका की सरजमी पर सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी 2018 को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने ओपनर शिखर धवन को लेकर कुछ खास खुश नजर नही आ रही है। एक मीडिया चैनल के मुताबिक पता चला है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में शिखर की जगह पर केएल राहुल को मौका दे रही है।

इस वजह से हो सकते हैं धवन टीम से बाहर
भारतीय टीम में इस बार धवन की जगह ओपनिंग में केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि केपटाउन के पहले मैच में धवन का बल्ला ठीक से नही बोल पाया। धवन ने अपनी दो पारियोें के खराब प्रदर्शन से मात्र 32 रन बनाए। इसी के साथ धवन अपनी खराब फिल्डिंग से भी क्रिकेट फैंस के निशाने पर आए। उन्होंने महाराज का कैच छोड़ा जो कि तब जब महाराज ने अपना खाता ही नही खोला था। उसके बाद महाराज ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 35 रन बनाए जो टीम इंडिया पर काफी भारी पड़े।
PunjabKesari
टेस्ट क्रिकेट में राहुल फाॅर्म में हैं
अगर बात की जाए राहुल के टेस्ट की तो उनका टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। मुरली विजय की टीम में वापसी के बाद केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया था। राहुल टेस्ट क्रिकेट में अपनी पूरी टेकनीक के साथ खेलते हैं। राहुल ने अभी तक 4 शतको और 10 अर्धशतको के साथ 21 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 44.62 की एवरेज से 1428 रन बनाए हैं। राहुल को ऑफ स्टंप पता है और वो बॉलें छोड़ने में माहिर हैं। इसी के साथ वो टेस्ट में धवन से अच्छा खेलते दिखाई देते हैं।