Sports

जालन्धर : डब्लयू.डब्लयू.ई. के रैसलर ब्रॉक लैसनर की बेटी मिया लिन लिन दिनों चर्चा में हैं। महज 17 साल की मिया की भी रैसलिंग जगत में एंट्री करने की आशंका है। ब्रॉक वैसे तो अपनी निजी जिंदगी के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं देते लेकिन फैंस को पता है कि उनके 4 बच्चे हैं। इन बच्चों में सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर मिया लिन लैसनर की होती है क्योंकि मिया का चेहरा हूबहू पिता ब्रॉक के साथ मिलता है। खास बात यह है कि मिया भी पिता की तरह स्कूल लैवल से एथलीट रही है। बता दें कि ब्रॉक की अर्से पहले निकोल मैक्लेन के साथ नजदीकियां थीं। दोनों के रिश्ते के कारण बेटी मिया का जन्म हुआ है। मिया के अलावा लैसनर के 3 बच्चे और हैं जिनके नाम हैं- टर्क लैसनर, ड्यूम लैसनर और ल्यूक लैसर। द बीस्ट की मौजूदा पत्नी सेबल भी डब्लयू.डब्लयू.ई. सुपरस्टार और मॉडल रही है। 

Brock lesnar daughter Mya lynn lesnar

 

Brock lesnar daughter Mya lynn lesnar

 

Brock lesnar daughter Mya lynn lesnar