Sports

खेल डैस्क : भुवनेश्वर कुमार ने लगातार बीसीसीआई (BCCI) से होती नजरअंदाजी को देखते हुए टीम इंडिया (Team india) में वापसी की उम्मीद छोड़ दी है। भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट के बायो से 'इंडियन क्रिकेटर' हटाकर केवल 'इंडियन' कर दिया है। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में नेपियर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

 

Bhuvneshwar Kumar, Indian Cricketer, Instagram account, Retirement, Cricket news, भुवनेश्वर कुमार, भारतीय क्रिकेटर, इंस्टाग्राम अकाउंट, सेवानिवृत्ति, क्रिकेट समाचार

 

33 साल के भुवनेश्वर ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का ड्रीम डैब्यू किया है। भुवनेश्वर ने मैच में पहली ही गेंद पर पाक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को शानदार इनस्विंगर से बोल्ड किया था। भुवनेश्वर के इस कदम से फैंस आशंकित हैं कि कहीं वह संन्यास तो नहीं लेने ज रहे। 

Bhuvneshwar Kumar, Indian Cricketer, Instagram account, Retirement, Cricket news, भुवनेश्वर कुमार, भारतीय क्रिकेटर, इंस्टाग्राम अकाउंट, सेवानिवृत्ति, क्रिकेट समाचार

 

बता दें- भुवनेश्वर ने अपने करियर में 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट निकालने में सफल रहे। आईपीएल में वह 2 सीजन पर्पल कैप जीत चुके हैं। वह 160 मुकाबलों में 170 विकेट ले चुके हैं।