Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है। मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन दिलचस्प मुकाबले देखे जा रहें हैं और कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को भी लोगों के सामने ला रहें हैं। केरल और मुंबई के बीच रोमांचक मैच  खेला गया। इस मैच में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया और टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। 

PunjabKesari

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए और केरल की टीम के सामने 197 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन मुंबई के गेंदबाजों की अजहरूद्दीन ने खूब पिटाई की और 11 छक्के और 9 चौके लगाकर 54 गेंदों पर 137 रन बना डाले। केरल की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। केरल की टीम ने मुंबई के इस लक्ष्य के 15.5 गेंद पर ही पूरा कर लिया  

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बनाए यह बड़े रिकॉर्ड

मोहम्मद अजहरूद्दीन केरल की तरफ से टी20 टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
केरल की लिए टी20 में पिछला सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 92 रन था। 
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। 
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम। उन्होंने 32 गेंदों पर साल 2018 में शतक जड़ा था। 

टी20 लक्ष्य का 16 या उससे कम ओवरों में सफलतापूर्वक पीछा 

222 - सरे बनाम मिडिलसेक्स, 2018 (16 ओवर)
199 - मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन, 2017 (15.3 ओवर में)
196 - केरला बनाम मुंबई, 2021 (15.5 ओवर)
195 - कर्नाटक बनाम हरियाणा, 2019 (15 ओवर)