Sports

खेल डैस्क : एशिया कप 2023 के तहत जब भारत और पाकिस्तान (india vs Pakistan) के बीच महामुकाबला होगा तो क्रिकेट फैंस को 4 बड़े रिकॉर्ड बनने की भी उम्मीद होगी। टीम इंडिया (Team india) ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं। आइए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं- 

 

- कोहली 13,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले 5वें बल्लेबाज बनने से 102 रन पीछे हैं। यदि वह अपनी 266वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे तो वह सचिन तेंदुलकर (321 पारी) को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
- बाबर आजम के नाम पर 19 वनडे शतक हैं। एक और शतक के साथ वह पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे। मौजूदा रिकॉर्ड अभी सईद अनवर (20) के नाम पर है।
- इमाम-उल-हक के पास दूसरा सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है। फिलहाल उनके नाम 63 पारियों में 2889 रन हैं। वर्तमान में शाई होप और फखर जमान 67 पारियों में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।
- रवींद्र जडेजा को 200 वनडे विकेट पूरे करने के लिए केवल 6 विकेट चाहिए। ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय हो जाएंगे। वह कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद 2000 रन और 200 विकेट का दोहरा पूरा करने वाले पहले भारतीय हैं।


मैच को लेकर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। वह बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ के साथ मैदान पर उतरेंगे।


बहरहाल, बडे़ मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे सभी 6 गेंदबाज महान गेंदबाज हैं, उन्होंने विश्व क्रिकेट में साबित कर दिया है कि वे कितने अच्छे हैं। शमी, सिराज और बुमराह की बात करें... खासकर बुमराह जो लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। वह आयरलैंड में खेले, वहां वह अच्छे दिखे। और फिर बेंगलुरु में हमारा जो छोटा कैंप था, वहां भी अच्छे दिखे। हां, वह अच्छे मूड में दिख रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।