Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचाव के लिए बुधवार को सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाने की आदत डालने और समाज का ध्यान रखने की अपील की है। यह ऑफ स्पिनर उन क्रिकेटरों में शामिल है जो इस घातक वायरस से पैदा होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक करने में लगें हैं।

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता 

PunjabKesari, R Ashwin

अश्विन ने ट्वीट किया कि यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है और वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिए खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं।

कोरोना वायरस का असर

PunjabKesari, R Ashwin

सोच समझकर जवाब देने के लिए कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें हाथ जोड़कर। कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या रद्द।