स्पोर्ट्स डेस्क : सन 2000 के आसपास श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान जोयसा की खूब चर्चा होती थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोएजा ने भारत के खिलाफ कई मैचों में सचिन की विकेट निकाली। जोएजा को श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुना राणातुंगा की खोज बताया जाता है। लेकिन अब यही क्रिकेटर भ्रष्टाचार के मामले में फंस गया है। दरअसल आईसीसी ने उन्हें और उनके एक साथी क्रिकेटर अविष्का गुणावर्धन को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया है।
इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है। आईसीसी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के पूर्व गेंदबाजी कोच जोएसा को चार जबकि गुणवर्धने को दो आरोप में आरोपित किया है। लेकिन विश्व संस्था ने उन घटनाओं को नहीं बताया है जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि ये आरोप पिछले साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी टी10 क्रिकेट लीग से संबंधित हैं।
आपको बता दें कि नुवान जोयसा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हैं। वह लम्बे समय तक बांए हाथ के गेंदबाज रहे, जिन्होंने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनड़े खेले। जोयसा क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की पहली तीन गेंदो पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह कारनामा नंवबर 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किया था।