Sports

नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो डालकर क्रिकेट फैंस की ट्रोलिंग का शिकार हो गए। दरअसल टीम इंडिया (Team India) का स्पांसर अब ओपो की बजाय एजुकेशन एप बायजू हैं। ऐसे में हार्दिक को बायजू (Byju) के लोगो वाली जर्सी पहनकर कुछ फैंस ने कमेंट लिखा-  सो एक एजुकेशनल एप ने बड़े गर्व के साथ एक अनपढ़ को अपना एंबेसडर बना लिया है। वहीं, कुछ लोगों ने तो नेता पीयूष गोयल तक को यह एप डाउनलोड करने की सलाह दी। देखें हार्दिक की ट्रोलिंग-

hardik pandya images, hardik pandya photo, hardik pandya pic, हार्दिक पंड्या

नई जर्सी में कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित भी आए सामने

virat kohli images, virat kohli photo, rohit sharma images, rohit sharma photo, ravi shastri image, विराट कोहली फोटो, रोहित शर्मा फोटो

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य स्पांसर इससे पहले ओपो कंपनी के पास थी। क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में भारतीय टीम जब कप नहीं जीत पाई तो ओपो कंपनी ने अपना पांच साल का करार तोड़ दिया। ओपो ने ही बायजू को इसके अधिकार दिए हैं। अब आगामी सालों के लिए बायजू ही टीम इंडिया का मुख्य स्पांसर रहेगा।