ऐसे रहा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने तक का सफर

Edited By Pardeep,Updated: 16 Nov, 2023 05:43 AM

this is how team india s journey till reaching the world cup final was

विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर...

मुंबईः विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 

वहीं मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा। वर्ल्ड कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकार रही। 

  • पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। 
  • दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया। 
  • तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। 
  • चौथा मैच : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। 
  • पांचवां मैच : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। 
  • छठा मैच : भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। 
  • सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया। 
  • आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया। 
  • नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया। 
  • सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!